Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बनेंगे दो नये शहर, एक कुमाउं तो एक बनेगा गढ़वाल में

उत्तराखंड के नक्शे में बहुत जल्द आपको दो नये शहर दिखाई देने वाले हैं, में सरकार दो नये शहर बसाने जा रही है, इसके लिये राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की हरी झंडी भी मिल गई है।

इन सभी शहरों में आवास विभाग सुविधाएं देगा। इनमें सड़क, सीवर से लेकर अत्याधुनिक शहरों जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी। टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी हिसाब से निजी सहभागिता से शहरों को बनाने का काम होगा। सरकार इनमें कुछ अपनी जमीनें भी देगी।

चलिये अब आपको बताते हैं कि ये दो शहर कहां-कहां बसाये जाएंगे-

दो नये शहरों में से एक शहर उधमसिंह नगर जिले में बनाया जाएगा। ये शहर काशीपुर में पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।

दूसरा शहर देहरादून जिले के अंतर्गत डोईवाला में बनेगा। जो डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे पर एयरो सिटी के नाम से बनेगा। इंटिग्रेटेड टाउनशिप के नाम से यह शहर 3080.8 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा।

जिस तरह देहरादून सहित सभी शहरों में जनसंख्या का घनत्व लगातार बढ़ रहा है, उसके चलते आने वाले समय में नये शहरों की आवश्यकता पड़नी है और यही कारण है कि सरकार नई टाउनशिप बनाने पर काम कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *