Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

इस दिन होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, कैसे करें चेक! जानिए

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है.  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा. 30 अप्रैल को साढ़े ग्यारह बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ रिजल्ट बोर्ड मुख्यालय में जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे और कहां चेक करना है?

ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का लिंक नजर आएगा.
इनमें से अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें.
इसके बाद आपके सामने Uttarakhand Board Result 2024 आ जाएगा.
उसे चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिया है एग्जाम
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम में इस साल टोटल 2,10,354 स्टूडेंट्स शामिल हुए थें. 10वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक किया गया था. वहीं 12वीं बोर्ड का आयोजन 27 फरवरी 16 मार्च 2024 तक किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *