चंपावत से भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन
चंपावत के पूर्व विधायक और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और बीती दिन उन्होंने देहरादून के एक निजि अस्पताल में अंतिम सांस ली। कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। कुछ दिन पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी उनका हाल चाल जानने अस्पताल भी पहुंचे थे। लंबी बीमारी से जूझ रहे कैलाश गहतोड़ी बीच में इलाज के लिये विदेश भी गये थे मगर उनको स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाया।
सीएम धामी ने कैलाश गहतोड़ी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुये कहा है कि चंपावत के विकास को लेकर गहतोड़ी के जो भी संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।