देहरादून के चूना भट्टा इलाके में लगी भीषण आग, फर्नीचर का गोदाम हुआ आग के हवाले
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड में चूना भट्टा में फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर टीम के लोग मौके पर पहुंचे। फायर टीम को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
चुकि आग जिस गोदाम में लगी थी उसमें भीतर लकड़ी की सामाग्री पड़ी थी, इस वजह से देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
जहां पर फर्नीचर का ये गोदाम था उसे सट कर कई दुकानें भी थी, लिहाजा इन दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया।
हालांकि फायर ब्रिगेड ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते शायद ये आग लगी।