Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

केदारनाथ में फिर दरका हिमालय, मंदिर के पीछे आया एवलांच

केदारनाथ धाम में एक बार हिमस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं। आज दोपहर बाद अचानक केदारनाथ धाम के उपरी हिस्से से लगे बर्फीले पहाड़ों में एवलांच आ गया। इस दौरान पहाड़ों से बडे़-बडे़ हिमखंड टूटकर निचे गिरने लगे और बर्फीला तूफान घाटी की ओर आता दिखाई दिया। केदारनाथ धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है।
हालांकि जिस हिमालयी क्षेत्र में ये एवलांच आया है वो मंदिर परिसर से काफी आगे है और इससे मंदिर को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। आपको बता दें कि कपाट खुलने के बाद इस सीजन केदारनाथ धाम में एवलांच की ये दूसरी घटना है इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक एवलांच आ चुका है। इस बार मौसम विपरीत बना हुआ है और हिमालयी क्षेत्र में काफी बर्फबारी भी हुई है जिसके चलते हिमालयी क्षेत्रों में एवलांच की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *