पांचों सीट जीतेगी भाजपा, कम वोटिंग से कांग्रेस को नुकसान-हनी पाठक
उत्तराराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर भाजपा ने फिर क्लीन स्वीप करने का दावा किया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि भाजपा पांचों सीटें जीत रही है।
गिरने पोलिंग पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग वोट करने नहीं आये इसका मतलब ये नहीं है कि वो भाजपा के वोटर थे।
बीजेपी का वोटर घर से निकला है नुकसान कांग्रेस को हुआ है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य की पांचों सीट पर बड़ी जीत दर्ज कर रही है।