Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सैलानियों की नहीं होगी कोविड जांच, आरटीपीसीआर भी अनिवार्य नहीं

चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही तमाम राज्यों ने भी कोरोना निगरानी बढ़ा दी है। सामने क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न खड़ा है ऐसे में उत्तराखंड जैसे पर्यटक राज्य पर कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिये आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है साथ ही राज्य की सीमाओं और एयरपोर्ट पर सभी सैलानियों की कोविड जांच भी की जाएगी। इस मैसेज के वायरल होने के बाद एडवांस बुकिंग करा चुके और दूसरे सैलानी खासे परेशान हैं। लेकिन हम आपको बताते हैं कि अगर आप उत्तराखंड में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने आ रहे हैं तो बेखौफ आइये। सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं कराई जा रही है। बशर्ते की सैलानी कोरोना की सामान्य और जरूरी प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। यानी सैलानियों का राज्य में स्वागत है, बस सैर सपाटे के दौरान मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनेटाइज करते रहें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *