Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

बीयर की बोतल में स्वास्तिक का निशान, भड़के हिन्दूवादी संगठन

हल्द्वानी- नैनीताल में शराब कारोबार से जुड़ी कंपनियों और विक्रेताओं पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि हल्द्वानी स्थित एक देसी शराब की दुकान में बेची जा रही बीयर पर हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक चिन्ह स्वास्तिक को प्रिंट किया गया है। जिससे समाज में हिंदू धर्म को लेकर नकारात्मक माहौल पैदा हो रहा है। हिंदू जागरण मंच ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कहा है कि हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित एक देसी शराब की दुकान में एक ब्रांड की बीयर बेची जा रही है। बीयर की बोतल पर हिंदू धर्म के आस्था के प्रतीक चिन्ह स्वास्तिक प्रिंट किया गया है। जिससे समाज में एक नकारात्मक माहौल पैदा हो रहा है। साथ ही इससे हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। उन्होंने संबंधित विक्रेता, वितरक समेत कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए व 298 के तहत धार्मिक चिन्हों का इस तरह प्रयोग करना दंडनीय अपराध है। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *