Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा, घाटी में 24 घंटे से लगातार हो रही है बारिश

रूद्रप्रयाग- भारी बारिश के चलते भगवान केदारनाथ की यात्रा रोक दी गई है। जिला प्रशासन ने आज सुबह 10 बजे से ऐहतियातन गौरीकुंड में यात्रा रोकी है और किसी भी तीर्थ यात्री को पैदल यात्रा पर नहीं जाने दिया गया है। आपको बता दें कि केदार घाटी में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है और इसकी वहज से पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आने का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुये प्रशासन ने यात्रियों को केदारनाथ यात्रा पर निकलने के लिये मना कर दिया है। बताया जा हा रहा है कि मौसम साफ होने के यात्रियों को गौरीकुंड से पैदल सफर शुरू करने की इजाजद दी जाएगी। गौरतलब है कि इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ का आलम ये है कि आगामी 9 जून तक यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ के लिये रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं। सरकार ने यात्रियों को रजिस्ट्रेनश मिलने के बाद ही यात्रा पर आने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *