किसी अज्ञात व्यक्ति ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का फर्जी ट्वीटर अकाउट बनाया है। इस मामले में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने फिलहाल फर्जी अकांउट बंद कर दिया है। साथ ही अकांउट बनाने वाले अज्ञात की तलाश भी की जा रही है। बता दें कि उपनिरीक्षक मुकेश चंद प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह उत्तराखंड पुलिस के इंटरनेट मीडिया अकाउंट को अपडेट करने का काम करता है। लेकिन 19 मई को इंटरनेट मीडिया ब्लागिंग साइट ट्विटर पर सर्फिंग के दौरान उनके नजर में आया कि डीजीपी उत्तराखंड के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना हुआ है। जिसमें डीजीपी के वास्तविक अकाउंट से सामग्री की कापी कर पोस्ट की गई थी।