बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 14.11 करोड़ की ओपनिंग के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के गिरते ग्राफ को काफी हद तक संभालने में कामयाब होती दिखाई दे रही है। रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने 18.34 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। रविवार को भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहा है और फिल्म ने 23.50 करोड़ की कमाई की। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ के आगे कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ भी टिक नहीं पायी। इसके साथ इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 55.95 करोड़ की कमाई कर हिन्दी सिनेमा में इस साल किसी फिल्म की पहले वीकेंड पर की गई कमाई से ज्यादा कमाई है। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग भी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।