Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर जारी, तीन गुना बढ़ गई आग की दर, नासा ने जारी किया डाटा

प्राकृतिक रूप से अपनी स्वच्छ आबो हवा के लिये जाने जाने वाला नैनीताल इन दिनों घुप काले धुएं के की आगोश में है। यहां बीते 5 दिनों से आस-पास के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से भारतीय आयु सेना आग बुझाने में जुटी थी मगर इसका असर नहीं हो पा रहा। सेना एक जगह आग बुझाती तो दूसरे जंगलों में आग भड़क रही है। हालात बिगड़ते देख अब नैनीताल के आसपास के जंगलों में एनडीआरएफ को उतार दिया गया है, जो ग्राउंड से आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। ये तस्वीरें नैनीताल के पास रामगढ़ क्षेत्र की हैं।
इस बीच नासा ने भी उत्तराखंड की आग को लेकर नया अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक पिछले साल की तुलना में अब तक आग लगने की घटनाएं तीन गुना अधिक बढ़ चुकी हैं। उत्तराखंड में पिछले साल मार्च और अप्रैल में आग लगने की 1,850 घटनाएं दर्ज हुईं थीं, वहीं इस साल मार्च और अप्रैल माह में ये बढ़कर 6,295 तक पहुंच गईं हैं।
नैनीताल के अलावा कुमाऊं के दूसरे हिस्सों में भी आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में वनाग्नि की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आईं हैं। हालांकि पिथौरागढ़ में शनिवार शाम हुई बारिश से कुछ राहत मिली है। और अगर इस बीच बारिश में देरी होती है तो आग और विकराल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *