प्रेमनगर के व्यापारियों में दो फाड़, प्रधान पद को लेकर ठनी
देहरादून के प्रेमनगर में व्यापार मंडल के प्रधान पद को लेकर व्यापारी बंटे हुये दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों यहां अचानक भूषण भाटिया को प्रधान पर पर चुन लिया गया। भूषण भाटिया का कहना है कि प्रेमनगर में लंबे समय से व्यापार मंडल के चुनाव नहीं हुये थे लिहाजा अब व्यापारियों को मिलकर उन्हें नया प्रधान बनाया है। भूषण भाटिया बतौर प्रधान अपनी प्राथमिकता गिनाते नजर आये।
भूषण भाटिया के प्रधान बनने के बाद प्रेमनगर के कई व्यापारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुये खुशी भी प्रकट की है।
वहीं प्रेमनगर के रहने वाले और जाने माने अधिवक्ता संजय मकीन का कहना है कि व्यापारियों में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए, अगर प्रेमनगर बाजार, यहां के व्यापारी और जनता की समस्याओं को खत्म करना है तो सभी व्यापारियों को मिलकर काम करने होंगे।
लेकिन भूषण भाटिया के प्रधान बनने पर प्रेमनगर के कई व्यापारियों ने हैरानी जाताई है। यहां पहले से व्यापारियों के अगल-अलग संगठन मौजूद हैं। ऐसे ही एक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष पुनीत सहगल भी हैं। पुनीत सहगल ने दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद को लेकर हैरानी जाहिर की है, उनका कहना है कि प्र्रेमनगर में व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है ताकि व्यापारियों की समस्याओं के लिये काम हो न कि आपसी झगड़ों पर।
अब भूषण भाटिया नये अध्यक्ष तो बन गये लेकिन पुराने अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। इस संबंध में जब राजेश भाटिया से पूछा गया तो उन्होंने भी हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे आज भी प्रधान हैं उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया।
बहरहाल लगता है कि व्यापार मंडल प्रधान पद को लेकर प्रेमनगर में व्यापारी आपस में बंटे हुये हैं जो स्थानीय लोगों, व्यापारियों के भविष्य के लिये कतई ठीक नहीं है।