25 मई से पिथौरागढ़ जिले के हिमलयी गांव गुंजी में 11 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल रैली का रोमांचक आयोजन होने जा रहा है। देशभर से साइकिलिस्ट इसमें हिस्सा लेंने के लिए गुंजी पहुंच रहे हैं। इसके लिए धारचूला प्रशासन की टीम तैयारियों में जुट गई है। इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इस साइकिल रैली का रोमंचाक आयोजन किया गया है। साथ ही साइकिल रैली की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम यांगती नदी में क्षेत्र के लोगों को रिवर राफ्टिंग भी कराएगा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी भू भाग में गुंजी से आदि कैलास तक 25 मई से साइकिल रैली का आयोजन होगा। प्रशासन की टीम गुंजी पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी ने रैली के सफल आयोजन के लिए पहले ही कोर कमेटी का गठन कर व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए थे।