खबर विकासनगर से है जहां सेलाकुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों में आग लगने के 2 मामले सामने आए हैं। ताजा मामला मंगलवार दोपहर का है जब भाऊवाला देहरादून मार्ग पर स्थित जंगल से कुछ दूरी पर बनी 45 गरीब परिवारों की लगभग 56 झोपड़ियों में अचानक से आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक लगभग गरीबों की झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक परिवार को तत्काल 3800 रुपये की सहायता देने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिये गए है। दूसरा मामला सेलाकुई स्थित टचिंग ग्राउंड का है जहां कूड़े के ढेर से निकले प्लास्टिक व अन्य सामान के पहाड़ जैसे ढेर में कल लगी अचानक आग आज शाम तक भी नहीं बुझ पाई थी।