उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है। अगले तीन दिन उत्तराखंड में भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा कल से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से कल उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि वहीं बुधवार को मौसम विभाग द्वारा देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, टिहरी और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले तीन दिन सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।