देहरादून- आज देशभर में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग की जा रही है। इस क्रम में उत्तराखण्ड विधानसभा में भी आज मतदान किया गया। जिसमें भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, 2 निर्दलीय और 2 बसपा विधायकों समेत 70 विधानसभा सदस्यों ने राष्ट्रपति के लिये वोटिंग की है। सुबह 10 से वोटिंग शुरू हुई है और विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये अपने मत का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में एनडीए को 2 निर्दलीय और 2 बसपा विधायकों का भी समर्थन मिला है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है बल्कि वो आदिवासी समाज की महिला प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के समर्थन में हैं। इधर भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है। उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का दावा है कि द्रोपदी मुर्मू बड़ी जीत दर्ज करने जा रही हैं उन्होंने कांग्रेस विधायकों से अपील की है कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनें और इतिहास बनाते हुये एक आदिवासी समाज की महिला प्रत्याशी को अपना समर्थन दें। हालांकि मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है लेकिन उत्तराखण्ड के अधिकांश विधायक शुरूआती 2 घंटे में मतदान कर चुके हैं अब सभी को परिणाम का इंतजार है।