हिजाब विवाद पर आया जावेद अख्तर का बयान, पढ़िए क्या बोले जावेद
कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब देशभर में गूंज रहा है। राजनेता से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारों ने इस पर अपनी राय रखी है। अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का भी इस मामले में रिएक्शन सामने आया है। अख्तर ने इसे बेहद अफसोसजनक करार दिया है। अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा- मैं कभी हिजाब के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या यही उनकी ष्मर्दानगीष् है, अफसोस की बात है।
बता दें कि जनवरी में उडुपी के एक कॉलेज में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। इस मामले को लेकर एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की और हिजाब पहनकर कक्षा में जाने की इजाजत मांगी थी। इसी बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया, जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है। तभी छात्रों की भीड़ लड़की को ओर बढ़ती है और जय श्री राम के नारे लगाती है, इसके बाद लड़की भी जवाब में अल्लाह हु अकबर बोलकर जवाब देती है।