यहां बेटे की चाह में महिला ने अपने सर में ठोकी कील, पीर बाबा ने दिया था मशवरा
दिल्ली- एक महिला को बेटे की चाह थी और इस सनक ने उसे मौत के मुंह पर ला खड़ा किया है। तीन माह की इस गर्भवती महिला के सर पर बेटा पैदा करने का ऐसा जूनन सवार हुआ कि उसने अपने हाथ से अपने ही सर पर लोहे की कील ठोक दी। उसे ऐसी सलाह देने वाला एक पीर बाबा निकला। महिला ने पीर बाबा से बेटा पैदा करने की तरकीब पूछी थी। पीर बाबा ने उसे तमाम टोने-टोटके और ताबीज के साथ एक कील थमा दी। महिला घर पहुंची और उसने खुद के सर पर कील ठोक दी। जब महिला दर्द से चिल्लाई तो पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने महिला से पुछताछ की तो महिला ने जो कुछ कहा उसे सुनकर सभी की होश उड़ गये। महिला ने अपनी पूरी आपबीती बताई। पता चला कि महिला पर उसके पति ने इस बार हर हाल में बेटा पैदा करने का दबाव बनाया था। ऐसा न करने पर उसने महिला को तलाक देने की बात कही थी। इसी दबाव में महिला किसी भी तरह बेटे को जन्म देना चाहती थी और वह एक फर्जी पीर बाबा के झांसे में आ गई। यह मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है। महिला पेशावर की रहने वाली है।
पेशावर पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि महिला के बयान के बाद पुलिस पीर बाबा की तलाश कर रही है जो फिलहाल फरार है। यह भी बताया गया है कि महिला की पहले से तीन बेटियां हैं।