12 फरवरी को उत्तराखण्ड आएंगे योगी आदित्यनाथ, इन तीन विधानसभाओं में करेंगे रैली
देहरादून- यूपी के सीएम योग आदित्यनाथ 12 फरवरी को उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखण्ड की तीन विधानसभाओं में जनसभा करेंगे। 12 फरवरी को योगी आदित्यनाथ दोहपर 12 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे टिहरी जाएंगे। जहां 12.30 पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे। और शाम 4 बजे रूड़की में रैली करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ यूपी को रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जन्मभूमि उत्तराखण्ड है। उनका परिवार आज भी उत्तराखण्ड में रहता है। इस लिहाजा से उत्तराखण्ड की जनता योगी आदित्यनाथ से विशेष लगाव रखती है। प्रदेश भाजपा लंबे समय से योगी आदित्यनाथ को पहाड़ चुनाव में उतारना चाहती थी लेकिन यूपी का चुनावी रण बड़ा है और योगी आदित्यनाथ समय नहीं निकाल पाये। अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड भाजपा के लिये समय निकाल लिया है। भाजपा योगी आदित्यनाथ के दौरे से उत्साहित है।