रूद्रपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज
रुद्रपुर- भाजपा से निष्कासित और रूद्रपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काकर वोट लेने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे में ठुकराल की मुसीबतें बढ़ गई हैं। आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार में अपने भाषणों में धार्मिक टिप्पणी कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैं हिन्दुत्व को बचाने, मंदिरों व गुरुद्वारों को बचाने के लिए चुप नहीं बैठेंगे और हिन्दुत्व का एजेंडा लेकर चुनाव में निकला हूं। चौकी प्रभारी कोहली ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। जांच के बाद प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता में इस तरह के चुनावी भाषण में हिन्दू धर्म को बचाने का उच्चारण कर जनता को भड़काया जा रहा है। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।