Friday, April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्पेशल

एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला आज, 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

जिस समय का इंतजार क्रिकेट के फैंस कर रहें है वो पल जल्द ही आने वाला है। लम्बे समय के इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के क्रिकेट का महामुकाबला होने जा रहा है। क्योंकि एशिया कप 2022 का आगाज़ आज शनिवार 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ शनिवार 7.30 दुबई में होगा। लेकिन क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप का बेसब्री से इंतजार रहता है। दुनिया में कई सारे क्रिकेट मैचेस खेले जातें है लेकिन दुनियाभर में सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान का माना जाता है। क्योंकि देश विदेश के क्रिकेट फैंस की नजरे भारत-पाक के हर एक मैच में लगी रहती हैं।

वहीं सभी क्रिकेट फैंस का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है। क्योंकि भारत-पाक के बीच एशिया कप के लिए रविवार 28 अगस्त को मैच खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सैनिकों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे  दुबई स्डेडियम में खेला जाना है। जानतें है इस साल एशिया कप के लिए दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाडी मैदान में नजर आएगें।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *