प्रधानमंत्री मोदी से मिले नेपाल के पीएम, नेपाल में लांच किया RUPAY कार्ड
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार से तीन दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारत-नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल के बीच संबंधो के कई विषयों पर चर्चा की। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RUPAY कार्ड को नेपाल में लांच करने का निर्णय लिया। पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में ‘RuPay’ कार्ड की शुरुआत हमारी अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। साथ ही यह भी कहा कि नेपाल अपनी सरप्लस बिजली भारत को निर्यात कर रहा है यह बेहद ख़ुशी का विषय है। इसका नेपाल और भारत की आर्थिक व्यवस्था में बेहद असर पड़ेगा और भारत- नेपाल के बीच संबंद पर अच्छा योगदान रहेगा। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नेपाल के साथ कई और प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में ई- इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान बनेंगी।