कौन हैं मरियम नवाज, पाकिस्तान की सियासत में क्यों हो रही इस नाम की चर्चाएं
पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों मरियम नवाज का नाम काफी चर्चाओं में है। जो सीधे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को टक्कर दे रहीं हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। बता दें की मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। वह पाकिस्तान के विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीन-एन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। एक राजनितिक परिवार से होने पर मरियम ने 2012 से राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद 2013 में अपने पिता के पार्टी की यूथ विंग की कमान भी मरियम ने ही संभाली थी। पिता नवाज शरीफ के राजनीति से अलग होने के बाद भी पार्टी का नेतृत्व मरियम ही कर रही हैं।
वहीं इमरान खान के खिलाफ 31 मार्च को एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 3 अप्रैल को मतदान होना है। हालांकि, अब तक अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि विपक्ष दबाव बनाये हुए है और इमरान खान की स्थिति ऐसी कर दी है कि, वह खुद ही इस्तीफा दे देंगे। इसी के साथ पाकिस्तान में अगले प्रधानमंत्री को लेकर अटकले तेज हो गई हैं। मरियम नवाज ने यह साफ कर दिया है कि वह इमरान खान को सत्ता में नहीं आने देंगी। जिसके लिए वह शहबाज शरीफ के लिए एकमत होने के लिए भी सहमत हैं। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं और फिलहाल नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं।