देहरादून – खुले स्कूल लेकिन नहीं दिखी रौनक
काफी सोच विचार और बैठकों के बाद आखिरकार सरकारी स्कूलों के साथ ही कई निजी स्कूल भी आज से खोल तो दिए गए लेकिन पहले दिन गिने चुने निजी स्कूलों को ही इजाज़त दी गयी है। वेल्हम ब्वॉयज स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी व कुछ दूसरे स्कूल शामिल हैं। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि ज्यादातर स्कूलों को अभी ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ दिन का समय और लगेगा उसके बाद ही स्कूल खुल सकेंगे।