Home अंतरराष्ट्रीय क्या वाकई इस केमिकल से 10 मिनट में खत्म हो जायेगा कोरोना...

क्या वाकई इस केमिकल से 10 मिनट में खत्म हो जायेगा कोरोना ? 

खतरनाक कोरोना वायरस को दस मिनट में एक विशेष केमिकल से खत्म किया जा सकता है। इसे एचबीटीयू के पेंट टेक्नोलॉजी विभाग ने तैयार किया है। ख़ास बात ये  है कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। तैयार किए गए सिल्वर नैनो पार्टिकल हाइड्रोजनपर ऑक्साइड केमिकल के सैंपल जांच के लिए गुड़गांव की एनएबीएल लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आते ही उपयोग शुरू हो जाएगा। हालांकि एचबीटीयू की लैब में इसका परीक्षण सफल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण मैथानी का दावा है कि इस केमिकल से कोरोना का प्रकोप खत्म किया जा सकता।

प्रो. मैथानी के मुताबिक सेनेटाइजेशन में इस्तेमाल हो रहे सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल काफी हानिकारक हैं। लोहे में पड़ने पर जंग लग रही है। व्यक्ति जब इसका प्रयोग करता है तो एलर्जी और खुजली की दिक्कत हो रही है। दीवार पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जा रहे हैं। दावा किया कि विशेष केमिकल का असर खत्म नहीं होता है।

सब्जी से लेकर हर जगह उपयोग, दाम कम

उनका कहना है कि केमिकल का उपयोग कोरोना का प्रकोप खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण जगहों पर भी किया जा सकता है। सब्जी, फल, अस्पताल, स्कूल और होटल आदि जगहों पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। इससे मरीज समेत अन्य किसी को खतरा भी नहीं होगा। उनके मुताबिक सोडियम हाइपोक्लोराइड एक लीटर में 60 ग्राम उपयोग होता है जबकि विशेष केमिकल एक लीटर में सिर्फ 10 ग्राम उपयोग होगा। इसकी कीमत भी काफी कम है।

10 मिनट में उड़ जाता, राइनो वायरस में हुआ उपयोग
प्रो. मैथानी के मुताबिक विशेष केमिकल 10 मिनट में कोरोना के असर को खत्म करके खुद ब खुद उड़ जाता है। इसका कोई भी इफेक्ट नहीं रहता है, जबकि अन्य केमिकल का रहता है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन जार्जिया अमेरिका ने विशेष केमिकल का उपयोग करके राइनो, एच वन और एन वन आदि वायरस पर काबू पाया है। अब देखना होगा कि इस सचमुच इस केमिकल पर क्या वाकई कोई खुशखबरी लैब से बाहर निकल कर आएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नकल करने वाले अभ्यर्थी सावधान, एसटीएफ बना सकती है आरोपी

यूकेएसएसएससी पेपर स्कैम में पेपर बेचने के आरोप में एसटीएफ ने तमाम लोगों के खिलाफ जार्चशीट दायर कर दी है लेकिन अब बारी है...

महादानी संत शिरोमणि नर्मदा के सियाराम, कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

भारत की भूमि कभी वीर विहीन नहीं हुई तो कभी संत विहीन भी नहीं रही। समय-समय पर इस धरती पर ऐसे-ऐसे संत साधू हुये...

टीम इंडिया की जर्सी में नजर आयेंगे देहरादून के युवा फुटबॉलर शाश्वत पंवार

देहरादून निवासी युवा फुटबालर शाश्वत पंवार का चयन एशियाई कप के लिए भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ है। शाश्वत बतौर फारवर्ड टीम में खेलते...

हेमकुंड साहिब में ग्लेशियर टूटने से 6 लोग फंसे, 5 को सुरक्षित निकाला गया एक महिला श्रद्धालु की हुई मौत

हेमकुंड साहिब रूट पर बर्फ की चट्टान टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलकोटी में हुआ।...

नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, लंबी बीमारे के बाद अभिनेता गूफी पेंटल का निधन

महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे और...

जन नेता प्रकाश पंत की चौथी पुण्यतिथि आज, जितने ज्ञानी उतने ही सरल थे प्रकाश पंत

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की आज चौथी पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 2019 में सूबे के इस कद्दावर नेता का...

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का झगड़ा फिर शुरू

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच एक फिर से सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया है।...

बाबा नीम करोली के दर पहुंचे विनीत शारदा, देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की

नैनीताल-भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज बाबा नीम करोली के दर्शन किये। सपरिवार...

ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 238 के पार, 900 से उपर घायल

बीती रात भारतीय रेल इतिहास की वो काली रात साबित हुई है जिसका दर्द सालों तक सताता रहेगा। शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालेश्वर...

पहले दिन नदियों के किनारे 102 एकड़ भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने शुरू किया अभियान

वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 102 एकड़ भूमि को खाली कराया।...