Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

दून अस्पताल के पीआरडी और उपनल से लगे संविदा कर्मचारियों ने की हड़ताल

उपनल और पीआरडी के माध्यम से दून अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने अपनी संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर आज दून अस्पताल में हड़ताल की और जमकर नारेबाजी की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर फार्मासिस्ट और वार्डबॉय तक, सभी दून मेडिकल कॉलेज और सरकार के खिलाफ सुबह से धरना दे रहे हैं। सभी स्वास्थकर्मियों ने संविदा बढाऐ जाने को लेकर कर धरना प्रदर्शन किया। लगभद 400 से अधिक स्वास्थकर्मी एक जुट हुए .. यही नहीं, उपनल कर्मचारी महासंघ ने 22 और 23 फरवरी को प्रदेशभर में कार्यबहिष्कार का एलान किया है।

28 फरवरी को सभी संविदा कर्मचारियों की संविदा खत्म हो रही है ……. कोरोनकाल में सरकार ने इन कोरोना वारियर्स के काम को सराहते हुए दून अस्पताल में फूल बरसाए थे, लेकिन आज दून अस्पताल में इन लोगो के लिए जगह नहीं है। कोरोना के दौरान इन्होने लम्बे समय तक कई घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी ड्यूटी निभाई है, और बहुत सी कठिन परिस्थितियों में भी इन कोरोना वारियर्स ने लोगों की ज़िन्दगियों के साथ कभी समझौता नहीं किया। इनमे से कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी नौकरियां छोड़ यहाँ काम करने आए थे , लेकिन अब इनकी संविदा ख़त्म होने ही वाली है और यह फिर से बेरोज़गारी की कगार पर हैं। इनका कहना है की सरकार ने कोरोना काल में इन्हे भगवान् का दर्जा तक दे दिया, लेकिन आज सरकार इनसे मुँह मोड़ रही है।
संविदा कर्मियों का कहना है की कोरोना काल में हमने 24 घंटे निरंतर किया , लेकिन आज सरकार हमें दर किनार करते हुए हमसे हमारी नौकरी तक छीनने का काम कर रही है …और यही कारण है की आज ऐसी अन्य शिकायतों के साथ हम धरने पर हैं। इससे अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को भी दिक्कतें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *