Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडनैनीतालराज्य

उत्तराखण्ड ने खोये तीन जवान, राजस्थान में शहीद हुए अखिल नेगी, कोसी में डूबने से एयरफोर्स के 2 जवानों की मौत

दो अलग-अलग हादसों में उत्तराखण्ड ने अपने तीन जवानों को खो दिया है। जिसमें एक गढ़वाल राइफल के जवान और एयर फोर्स के दो जवानों की मौत हुई है। पहली दुखी कर देने वाली खबर राजस्थान से आई। जहां बीते दिन ड्यूटी में तैनात भारतीय सेना की 19 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान अखिल नेगी शहीद हो गये। शहीद अखिल नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक जवान की शहादत का कारण ड्यूटी के दौरान एकाएक तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है। 23 वर्षीय शहीद अखिल नेगी रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के दूल्हेपुरी गांव के बद्री विहार के रहने वाले थे। वो 19 गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान में थी।

 

बताया जा रहा है कि बीते रोज ड्यूटी के दौरान एकाएक अखिल की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर सैन्य अधिकारियों ने उन्हें तुरंत उदयपुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं एक दूसरे हादसे में एयरफोर्स के दो जवानों की भी मौत हुई है। नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के भुजान स्थित कोसी नदी में रविवार को नहाते समय एयरफोर्स भवाली में तैनात दो जवानों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में संजय पांडे और रविशंकर शामिल हैं। ये दोनों सैर सपाटे के लिये कोसी नदी के तट पर पहुंचे थे तभी दोपहर के नदी में नहाते हुये दोनों जवान तेज बहाव में बह गई और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद भवाली एयरफोर्स के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए। रवि का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर काली पहाड़ी के पास कोसी नदी के पत्थर पर अटका मिला। रवि का शव कोसी नदी से बाहर निकाला गया है। जबकि संजय की तलाश चल रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है दोनों मृतक जवान भवाली एयर फोर्स में संविदा के पद पर काम कर रहे थे।

YOUtube : https://www.youtube.com/watch?v=uqvTWpM7i64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *