फिनलैड की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में वह विपक्ष के निशाने पर आ गईं और उनके इस्तीफे की भी मांग होने लगी है। बता दें कि वीडियो में पीएम सना अपने सेलिब्रिटि दोस्तों के साथ शराब पीकर डांस करते हुए भी नजर आ रही है। विपक्ष के बार बार इस्तीफे की मांग पर सना मरीना ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि वह केवल अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी लेकिन ड्रग्स लेने की बातों को उन्होंने अफवा बताया है और उन्होंने ड्रग टेस्ट भी करवा दिया है जिसका परिणाम कुछ दिनों में सबके सामने होगा। साथ ही मरीन ने कसम खाई है कि उन्होंने कभी अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया।
इस मामले में फिनलैंड की पीएम ने कहा, ‘मुझे इस बात की जानकारी थी कि हमारा वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन दुख है कि इसे पब्लिक कर दिया गया. हालांकि, हमने कोई गलत काम नहीं किया है। हमने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग भी की। ये सभी पूरी तरह से लीगल चीजें हैं। इस क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। इसी वजह से विपक्षी दलों ने आरोप लगाए कि पीएम सना मरीन को ऐसे कार्य शोभा नहीं देता और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन किया है इस पर उनके इस्तीफे की भी मांग की गयी है।