Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड 8 भर्तियां और होंगी रद्द! आयोग के सचिव ने सरकार की सिफारिश

यूकेएसएसएससी ने आठ और परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए सरकार से इन्हें निरस्त करने की सिफारिश की है। जी हां इनमें से एलटी, पीए, कनिष्ठ सहायक और पुलिस रैंकर्स का रिजल्ट जारी हो चुका है, जबकि वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से सचिव कार्मिक को भेजे गए पत्र में कहा गया कि उक्त में से सात परीक्षाओं में विवादित भर्ती एजेंसी आरएमएस टैक्नोसॉल्यूशन की भूमिका रही है। जबकि व्यैक्तिक सहायक की परीक्षा, ऑनलाइन माध्यम से एनएससीईआटी ने कराई थी, लेकिन इसमें भी ज्यादातर सफल अभ्यर्थी एक ही जिले के हैं, इसलिए इस परीक्षा पर भी संदेह खड़ा हो रहा है। रावत ने पत्र में लिखा कि आरएमएस टैक्नोसॉल्यूशन के मालिक और कई कार्मिक पेपर लीक मामले को लेकर जेल में बंद हैं, इसलिए उक्त एजेंसी द्वारा कराई गई परीक्षा का परिणाम जारी करना हमेशा संदेह के घेरे में रहेगा। आयोग ने विधानसभा द्वारा भी बिना परिणाम जारी किए ही आरएमएस द्वारा कराई गई भर्ती निरस्त किए जाने को देखते हुए इन परीक्षाओं को निरस्त करने की सिफारिश की है।
आपको बता दें कि आयोग पहले भी 12 विभागों की भर्ती निरस्त कर चुका है।
जबकि आयोग ने अभी स्नातक स्तरीय (वीपीडीओ) के साथ ही वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इन तीनों मामलों में एसआईटी जांच चल रही है। इस पर अंतिम कार्रवाई पुलिस जांच के बाद ही होगी।
आयोग के सचिव द्वारा लिखा गया ये सिफारिशी पत्र बेहद गोपनीय है बावजूद इसके ये लीक हुआ है, ऐसे में तमाम भर्तियों में सफल हुये 3645 अभ्यर्थियों का दिल बैठ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *