Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्य

भरतपुर हत्याकांड, यूपी-उत्तराखण्ड पुलिस आमने-सामने

उत्तराखंड के कुंडा के भरतपुर में हुये हत्याकांड को लेकर यूपी और उत्तराखण्ड पुलिस आमने-सामने आ चुकी है। उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस पर बिना सूचना दबिश देने और काशीपुर में भर्ती घायल सिपाहियों को बैरीकेडिंग तोड़कर अस्पताल से ले जाने का आरोप लगाया है। उत्तराखण्ड पुलिस के इन सवालों का यूपी पुलिस की ओर से जवाब भी सामने आया है। और अब दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच ठन गई है।

उत्तराखण्ड पुलिस के आरोप के बाद यूपी पुलिस भी तैश में है। यूपी पुलिस ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया है। यूपी पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस हिंसा में यूपी पुलिस को नुकसान उठाना पड़ा है जबकि यूपी पुलिस एक ईनामी बदमाश को पकड़ने गई थी। मुरादाबार रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने उत्तराखण्ड पुलिस के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने दो दिन पहले पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश दी इस दौरान यूपी पुलिस की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। परस्पर फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *