अचानक बदले मौसम के चलते न सिर्फ इंसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पशु भी इसका शिकार बन रहे हैं। मंगलवार को राज्य के कईं इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिला। इस बीच उत्तरकाशी से एक दुखद खबर है। जिले में आकाशीय बिजली की वजह से 26 बकरियों की मौत हो गई।
एक कॉलर द्वारा बताया गया कि घास चरते समय जिले के कामर जंगल में बिजली गिरने की वजह से महेंद्र सिंह की 19 बकरियां, हुकम सिंह की 2 बकरियां और नारायण सिंह की 5 बकरियों की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग एवं पशुपालन विभाग की टीमें बुधवार सुबह निरीक्षण करने मौके पर पहुंचीं।