Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

एसटीएफ ने जारी की साइबर निर्देशिका, आम जनता को साइबर अपराध के प्रति करेगी जागरूक

देहरादून- स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने के लिये हिन्दी व अग्रेजी भाषा में साइबर निर्देशिका जारी की गई है। आपको बता दें कि बढ़ते साइबर अपराधों के तहत देश के विभिन्न राज्यों में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के नये-नये तरीके अपना रहे हैं। जिस पर स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार देशभर से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एंव ऐसे अपराधों से बचाव हेतु आम-जनता को निरन्तर जागरुक किया जा रहा है। ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Cyber Crime Awareness Advisory

इसी क्रम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा निरन्तर प्राप्त हो रही साइबर घटनाओं पर कार्यवाही करते हुये विगत 10 माह में लगभग 2,00,00, 000 ( दो करोड रुपये ) की धनराशि साइबर अपराधियों से पीड़ितों की सुरक्षित कर वापस करायी गयी। साथ ही साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की राज्य ही नही बल्कि देशभर में जानकारी प्राप्त कर ऐसे अपराधियों की निरन्तर गिरफ्तारियां हुईं और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न वर्गों के लोगो के साथ सामंजस्य स्थापित कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं। प्राप्त सुझाव के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देशन में ऐसे अपराधों के बचाव हेतु साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा आम जनता के लिये हिन्दी व अग्रेजी भाषा में एक साइबर निर्देशिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर अपराधों (बैक/कम्पयुटर/मोबाइल/सोशल मीडिया सम्बन्धी ) से बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये हैं, जिनको पढ़कर व उनका व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे अपराधों से बचाव किया जा सकता है। इस निर्देशिका में बहुत ही सरल माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव हेतु छोटे-2 सन्देश जारी कर आम-जनता को ऐसे अपराधों के बचाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है ।

hindi cyber advisory 2022

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स अजय सिंह ने उक्त निर्देशिका के जारी किये जाने पर आम जनता से अपील की है कि प्रत्येक स्तर पर उक्त निर्देशिका का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे की समाज के प्रत्येक वर्ग को साइबर अपराधों से बचाव किया जा सके, साथ ही यदि किसी भी आम-जनमानस या सरकारी/ वित्तीय या गैर वित्तीय संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार का साइबर जागरुकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से किसी भी प्रकार की साहयता की आवश्यकता हो तो आप साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आई-डी या व्यक्तिगत रुप से आकर सम्पर्क कर सकते हैं, यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध सम्बन्धी कोई घटना घटित हो तो वह साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आईडी व साइबर हैल्प लाईन (1930) पर तत्काल सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *