देहरादून– स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ उत्तराखंड ने आज खानपुर से लगे जंगल से इनामी बदमाश गुड्डू को गिरफ्तार किया। इस दौरान एसटीएफ की टीम और गुड्डू के बीच मुठभेड़ भी हुई। गुड्डू वर्ष 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने का आरोपी है। घटना के बाद फरार चल रहे गुड्डू पर पुलिस ने पच्चीस हज़ार का इनाम रखा था। इसके साथ ही इनामी बदमाश थाना गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट, मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ में वांछित था। इसके अलावा उस पर पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़, 2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती, मोदीनगर से वर्ष 2004 में गैंगस्टर एक्ट शामिल है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने पर रोक लगी है।