प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा दौरे पर, विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान से पहले भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। इन्हीं चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा के दौरे पर हैं जहां वह विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की आठ साल में अल्मोड़ा में यह दूसरी जनसभा होगी। प्रधानमंत्री इससे पूर्व 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अल्मोड़ा में जनसभा कर चुके हैं। भाजपा खेमे में इस विजय संकल्प जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। जनसभा स्थल पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में लोगों के जनसभा में पहुंचने की संभावना है। उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.