Monday, December 9, 2024
उत्तराखंडचुनावभाजपा

मामाजी का वीडियो वायरल, असहज हुई उत्तराखण्ड भाजपा, ये क्या बोल गये शिवराज सिंह चौहान

देहरादून- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पांच राज्यों में चल रहे चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान उत्तराखण्ड में भाजपा की कठिन राह की ओर इशारा कर रहे हैं। इस वीडियो को मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्वीटर हेंडल पर शेयर किया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान यूपी और उत्तराखण्ड की चुनावी लड़ाई पर बोल रहे हैं। जब एक शख्स ने उनसे पूछा कि आप लगातार यूपी और उत्तराखण्ड का दौरा कर रहे हैं बताएं कि यूपी और उत्तराखण्ड में क्या माहौल है। इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि यूपी में तो कोई संदेह नहीं है वहां भाजपा की सरकार बन रही है लेकिन उत्तराखण्ड में मुकाबला है लेकिन भाजपा है। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की नजर वीडियो बना रहे शख्स पर पड़ी तो उन्होंने कैमरा बंद करा दिया।

अब इस वीडियो में कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुये उन्होंने लिखा है कि कृपया मोबाइल बंद करें मामाजी उत्तराखण्ड में भाजपा की सच्चाई बता रहे हैं, मोबाइल बंद करने के बाद उन्होंने यूपी का रिजल्ट भी बता दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड भाजपा असहज महसूर कर रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के सभी नेता उत्तराखण्ड में एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा की ओर से लगातार यह दावा भी किया जा रहा है कि उत्तराखण्ड में भाजपा 60 पार जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *