Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

उत्तराखंड में मानसून फिर से बेहद सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दक्षिण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मानूसन ज्यादा मजबूत हो गया है। नतीजतन तीन दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ों पर बादल बरस रहे हैं। इससे जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। कई जगह बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं तो नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। कई जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं, पहाड़ दरक रहे हैं। जिससे कई मार्गों पर यातायात बंद हो गया है। उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा हुआ है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटो में देहरादून, बागेश्वर, टिहरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। रुद्रपुर, नैनीताल, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। चंपावत में किरोड़ी नाला उफान पर आ गया है। इससे यातायात ठप हो गया है। बारिश से आए मलबे ने चंपावत जिले की 14 ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही रोक दी गयी है। बादल अभी भी आसमान में छाए हैं, जिससे अभी इस बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहें हैं। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *