Sunday, April 28, 2024
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडनैनीताल

नैनीताल में पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आई कार, एक युवक की मौत, तीन की हालात नाजुक

उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार बारिश के कारण हादसों का सिलसिला जारी है। अब नैनीताल जिले में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। भवाली इलाके में कैंची धाम के पास पाडली हाईवे पर एक दुर्घटना हुई, जहां पर्यटकों की कार पर पत्थर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि सभी पर्यटक मुरादाबाद यूपी के रहने वाले हैं और चारों पहाड़ की तरफ घूमने जा रहे थे। जिनके नाम जतिन, प्रवीण, अभय और अक्षय है।

लेकिन अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र से कुछ आगे पहुंचे ही कार में मलवा गिर गया। जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने जतिन को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी की गई ।

 

हादसा इतना खतरनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है। जानकारी में बताया गया कि मृतक समेत सभी पर्यटक दवाओं के कारोबार से जुड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *