ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर ट्वीट के जरिये निशाना साधते हुए, लिखा कि बाइडन की गलती यह है कि उन्हें लगता है कि उन्हें देश को बदलने के लिए चुना गया था, लेकिन वास्तव में हर कोई कम नाटक चाहता था। आपको बता दें कि हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर नाम की सोशल मीडिया साइट को 44 बिलियन डालर की राशि में खरीदा था। ट्विटर एक ऐसी सोशल मीडिया साइट है, जहां पर दुनिया भर से लोग अपने मन की बात को लिख कर शेयर कर सकते है। एलन मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि एक 2024 के लिए कम बांटनेवाला कैंडिडेट बेहतर रहेगा। उन्हें लगता है कि ट्रंप को ट्विटर पर दोबारा आना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पिछले साल अमेरिकी संसद पर हुए दंगों के बाद स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया था। ट्विटर ने कहा था कि “ट्रंप के अकाउंट के कारण फिर हिंसा होने का खतरा है”।