Tuesday, April 23, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, 24 मई को देहरादून में लगने जा रहा है रोजगार मेला

देहरादून में 24 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा है। सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित होने जा रहे रोजगार मेले में कई निजी कंपनिया भाग लेने जा रही है। जिसमें 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रहीं है। आवेदन के लिए दसवीं से लेकर, बीएससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए समेत अन्य परीक्षाएं पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की कॉपी, रजिस्टर्ड कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। इसके साथ की कोरोना का नियमित रूप से पालन करना भी जरुरी है। मेले में आठ हजार से तीस हजार तक के वेतन वाले पदों पर नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। इससे पहले रोजगार मेला बीते साल 25 नवंबर को आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *