कन्नड़ सुपरस्टार यश अभिनीत KGF Chapter-2 ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा रखी है । फिल्म हिंदी संस्करणके साथ , अन्य संस्करण में रिलीज हुई , जिससे फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने में मदद मिल रही है। पहले दिन, फिल्म ने उम्मीदों से परे प्रदर्शन किया और 150 करोड़ से अधिक की ओपनिंग की। छुट्टी पर इस तरह की शुरुआत के बाद, अगले दिन फिल्म से और उम्मीद की गई थी और ठीक वैसा ही हुआ है। अब शुरुआती रुझानों के मुताबिक KGF Chapter-2 ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 86-88 करोड़ का कारोबार किया। 150 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत के बाद यह शानदार टोटल है। फिल्म ने दोहरा शतक लगाया है क्योंकि भारतीय बॉक्स-ऑफिस में फिल्म की कमाई कुल अब 202-204 करोड़ नेट तक पहुँच चुकी है , जो की सभी भाषाएं को मिला कर है।