Friday, April 26, 2024
राज्यराष्ट्रीयस्पेशल

Twitter पर ब्लू टिक वालों को झटका देने की तैयारी में एलन मस्क, हर महीने देने होंगे इतने रुपये

दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। ऐसा लगता है कि ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने इस कहावत को गंभीरता से लिया है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ब्लू वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल एक यूजर ने एलन मस्क को ट्वीट करके पूछा था कि उसके पास भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं, बावजूद उन्हें ब्लू टिक नहीं मिल पा रहा है। इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का इशारा किया है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने यूजर्स से 19.99 अमरीकी डालर यानी कि 1600 रुपये से अधिक का  चार्ज करने की योजना बना रहा है। कई लोग इसलिए खुश थे कि मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी मिलेगी और लोग खुलकर अपनी बात रख सकेंगे, वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जिनका ट्विटर अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा। वैरिफाइड यूजर्स के पास अपना ब्लू टिक लेने या खोने के लिए 90 दिन का समय होगा। प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को बताया गया कि उन्हें फीचर लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की समय सीमा पूरी करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *