उत्तराखण्ड होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय द्वारा देहरादून में भी लागू की गई है। जिसे नाम दिया गया है प्रोजेक्ट पार्क वैल। इसमें भी गलत पार्किंग की फोटो खींचने वालों को ईनाम दिया जा रहा है। लेकिन जो ईनाम रखा गया है वो बड़े हैरान परेशान करने वाले हैं। देहरादून में अगर आपको गलत पार्किंग में खड़े वाहनों की शिकायत पर ईनाम पाना है तो आपको गलत पार्किंग में खड़े एक दो नहीं बल्कि ऐसे 50 वाहनों के फोटो लेने होंगे, फिर उन सभी फोटो को विभाग के वाट्सएप नम्बर 9458950814 भेजना होगा। इसके बाद आपको ईनाम में मुख्यालय की ओर से प्रशंसा मिलेगी। एक और ईनाम मिलेगा दूसरा ईनाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दूसरे ईनाम के तहत आपको एक बार यातायात उल्लंघन करने की खुली छूट मिलेगी। मर्जी जहां जैसे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीजिए आपका चालान नहीं होगा। होमगार्ड्स मुख्यालय के प्रोजेक्ट पार्क वैल के इन ईनामों को जानकर अब हर कोई हैरान है। देखना है ट्रैफिक सुधार के लिये चलाई जा रही इस मुहीम में लोग कितनी भागेदारी करते हैं।