विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हमारे जवानों के इस सर्वोच्च बलिदान के हम हमेशा ऋणी रहेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में देश की सीमाओं की रक्षा में,हमारे वीर जवानो की शहादत की खबर बेहद दुखदायी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस एवं पराक्रम का परिचय देकर चीन के सैनिकों को जमकर मुक़ाबला किया। देश की सेवा में शहीदों का यह बलिदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि देश सही वक़्त आने पर चीन को शहीदों की शहादत का माक़ूल जवाब देगा। इस दौरान सभी शहीद वीर सपूतों को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। शोक सभा के दौरान लोगों ने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की…..