कोरोना से डरना नहीं अब आगे बढ़ना है- बस ये कुछ बातें रखिये ध्यान
दिल्ली हो या महाराष्ट्र , देश के कई बड़े राज्यों में कोरोना बड़ी चुनौती बना हुआ है कई शहरों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवे लॉक डाउन के साथ ही अनलॉक-1 लागू तो कर दिया लेकिन आज यह खतरा और तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। ज़रूरत है कि ऐसे संक्रमण के दौर में लोग तनाव में आने से बचें। ज़रूरत है की इस वक्त सरकार और समाज दोनों मिलकर इस जंग को लड़ें क्यूंकि कोरोना से बचाव के लिए भीड़ से दूरी ही सबसे बड़ा हथियार है। केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 में देश की जनता को काफी सहूलियत और ढिलाई दे दी थी , लेकिन कोरोना के संक्रमण का खतरा आज भी पहले की तरह बरकरार है।
इस संक्रमण से खुद को महफूज़ रखने के लिए ज़रूरी है कि आप और हम शारीरिक दूरी अपनाएं , पौष्टिक आहार लें और अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखें। अगर हम बचाव के कुछ रूटीन टिप्स को अपना लें तो निश्चित ही संक्रमण से सुरक्षित हो सकते हैं।
मास्क और फेस कवर अब ड्रेस कोड में हो रहा शामिल
बाहर निकलते समय अपना ख्याल रखना जरूरी है। जब तक कोरोना का संक्रमण बरकरार रहेगा, तब तक मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर रखना होगा। आने वाले दिनों में इंफ्लूएंजा का संक्रमण भी होगा। इसलिए मास्क कोरोना के साथ-साथ इंफ्लूएंजा से भी बचाएगा।
हमारे देश में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत एक सामाजिक बुराई है। यहां काफी संख्या में लोग पान मसाला, गुटखा व तंबाकू खाते हैं। जबकि यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसके बिना जीवन नहीं चल सकता। इसका सेवन छोड़कर संक्रमण को कम किया जा सकता है। इससे खुद के साथ-साथ समाज का भी बचाव होगा, क्योंकि थूक में वायरस कई घंटों तक रहता है। इस वजह से दूसरों को कोरोना का संक्रमण होने का खतरा बना रहता है…..
बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना होगा –
