प्रधानमंत्री MODI ने दोहराया सावधानी के लिए मूल मन्त्र
20 20 सेकेंड में हाँथ धोना और २ गज की दूरी अपनाना है
बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा ध्यान देना है
बाज़ार ऑफिस खुले हैं भीड़ बढ़ रही है ये सब कोरोना को बढ़ने में मददगार होंगे इसलिए कोई ढिलाई न बरतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करते हुए एक बार फिर मास्क , 2 गज की दूरी और फेस कवर पर सबसे ज्यादा ज़ोर दिया है। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह से देश भर में ऑफिस , बाज़ार और फैक्ट्रियों में कामकाज दोबारा शुरू हुआ है उससे भीड़ भी अब सड़कों और बाज़ारों में बढ़ने लगी है लेकिन इस दौरान अब देश के नागरिकों को सभी ज़रूरी सावधानी और सुरक्षा उपाय अपनाने होंगे नहीं तो जो लम्बी तपस्या देश की जनता ने लॉक डाउन के दौरान की है उसपर पानी फिर जायेगा। प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुये बताया की सरकार ने बीते कुछ दिनों में हज़ारों हिंदुस्तानियों की वतन वापसी कराई है और देश भर के राज्यों से लाखों प्रवासी श्रमिको को अपने घर लौटने में सहयोग किया है।
पीएम ने बताया की आज देश में यातायात के सभी मार्ग खुल चुके हैं , पीएम मोदी ने बताया की भारत में ज्यादा जनसँख्या होने के बावजूद कोरोना वो विनाशकारी रूप नहीं दिखा पाया जो उसने दुनिया के दूसरे देशों में दिखाया है। आज दुनिया भर के देशों में भारत के लॉक डाउन की चर्चा हो रही है … क्यूंकि भारत उन देशों में अग्रणी है जहाँ आज मरीज़ों की रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से आज एक भारतीय की मौत भी सरकार को विचलित और असहज करने वाली है , ऐसे में अब इस बैठक के बाद जो भी पॉइंट्स चर्चा से निकलेंगे उस पर ही सरकार आगे की रणनीति तय करेगी। दोपहर तीन बजे होने वाली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन लगभग चार बजे शुरू हुआ जिसमें पीएम मोदी ने कई अहम बातें सामने रखी और देश को बताया कि किसी भी संकट से निकलने के लिए टाइमिंग बेहद महत्त्वपूर्ण होती है और कोरोना संकट के दौरान सरकार के फैसलों ने इस महामारी को कंट्रोल करने में बहुत मदद की है
पीएम ने इकॉनमी पर बात करते हुए कहा कि अब हालात बेहद तेज़ी से सुधर रहे हैं और अब सरकार को भारत की अर्थव्यवस्था में ग्रीन सूट दिखने लगे हैं। पीएम ने भरोसा दिलाया की अगर हम सब मिलकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे तो जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती से सम्हाल सकते हैं देश की जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अगर देश की जनता ने सभी नियमों का पालन किया तो कोरोना संकट से भारत को कम से कम नुकसान होगा और इसके लिए मास्क और फेस कवर पर ज्यादा ज़ोर देने की ज़रूरत है। ऐसे में अनलॉक इंडिया चरण में भी बिना मास्क और फेस कवर घर से बाहर निकलने की कल्पना करना भी सही नहीं होगा।