Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

विधानसभा की 6 सीटों पर भाजपा को भीतरघात के सबूत मिले-सूत्र, एक सीट खटीमा भी

देहरादून- उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भीतरघातियों द्वारा भाजपा प्रत्याशियों की मिली हार का ब्योरा जुटा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सूबे की ऐसी 6 सीटें हैं जो विभिषणों की कारगुजारी के चलते भाजपा हार गई। भाजपा के पांच प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने 14 फरवरी को वोटिंग के बाद खुलकर भीतरघात की बात उठाई थी। भाजपा के हारे हुये प्रत्याशी आज भी इस बात को खुलकर कह रहे हैं कि उनके खिलाफ षडयंत्र हुआ है जिसके चलते वे चुनाव हारे हैं। ज्वालापुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने मांग की है कि भीतरघातियों के खिलाफ अब भाजपा संगठन को कार्यवाई करनी चाहिए। जिन छह सीटों पर भाजपा को भीतरघात के सीधे सबूत मिले हैं उनमें से एक सीट सीएम पुष्कर सिंह धामी की सीट भी है। खटीमा सीट पर भाजपा संगठन को ऐसे कई ठोस सबूत मिले हैं जो साफ इशारा करते हैं कि यहां संगठन के कुछ लोगों ने सीएम धामी के खिलाफ काम किया। इसके अलावा हरिद्वार की लक्सर विधानसभा सीट, यमुनोत्री विधानसभा, ज्वालापुर, किच्छा, हरिद्वार ग्रामीण, नानकमत्ता जैसी सीटों पर भी भीतरघात के सबूत मिले हैं। चुनाव निपटते ही भाजपा ने हार के कारणों का पता लगाने के लिये गोपनीय समीक्षा शुरू की थी जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तक पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *