मेरे खिलाफ भीतरघात हुआ था, पार्टी कार्यवाई करे-राठौर
देहरादून- ज्वालापुर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने एक बार फिर भीतर घात का मुद्दा उठाया है। सुरेश राठौर वोटिंग के दिन से ज्वालापुर में भीतरघात की बात कहते आये हैं और आज वह इस मुद्दे को लेकर फिर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंच गये। सुरेश राठौर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर एक बार फिर अपनी शिकायत दर्ज की है। इसके बाद मीडिया को दिये बयान में सुरेश राठौर ने कहा कि उनके खिलाफ ज्वालापुर में षडयंत्र हुआ है और इसी कारण वह चुनाव हारे हैं। सुरेश राठौर ने कहा कि कुछ लोग हैं जिन्होंने चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम किया और इसका परिणाम यह हुआ कि ज्वालापुर में उनको हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भाजपा ने राज्य की सभी 23 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा भी की है। जिसकी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि राज्य की 6 विधानसभा सीटों में भाजपा को भीतरघात के सबूत मिले हैं।