देहरादून- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने सोमवार रात अचानक अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। महज एक महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। अपने इस्तीफे में बाली ने ‘आप‘ की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहजता व्यक्त की है। दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें। आपको बता दें कि उत्तराखंड में चार महीने पहले ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल ‘आप‘ की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। वह गंगोत्री विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडा। यहां तक की ‘आप‘ का उत्तराखंड में खाता तक नहीं खुल पाया। इसके बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने प्रदेश यूनिट को भंग कर दिया था और काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। दीपक बाली ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया इसका जवाब बाली आज दोपहर 1 बजे देंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि वे फेसबुक लाइव के जरिये लोगों के साथ जुड़ेंगे।