विधायक निधि से खरीदे ऑक्सीमीटर निकले खराब
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में विधायक निधि से खरीदे गये ऑक्सीमीटर खराब पाये गये हैं। कुछ ही दिन पहले विधायक द्वारा आम लोगों को ये ऑक्सीमीटर बांटे गये थे। लोगों का कहना था कि ऑक्सीमीटर पहले दिन से गलत रीडिंग दे रहा है। ऐसी दिक्कत किसी एक ऑक्सीमीटर में नहीं बल्कि पूरे लाॅट में आई है।
यह मामला अल्मोड़ा का है। जहां भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान द्वारा खरीदे गये ऑक्सीमीटर खराब पाये गये हैं। 643 से अधिक ऑक्सीमीटर खरीदे गये थे जिसमें से करीब 100 से अधिक ऑक्सीमीटर खराब पाये गये हैं। जिसके बाद विधायक द्वारा बचे हुये ऑक्सीमीटर डीलर को वापस कर दिये गये हैं। इस मामले में खुद रघुनाथ सिंह नेगी ने हैरानी जताई है। कहा है कि जैसे ही उन्हें लोगों की ओर से ऑक्सीमीटर के संबंध में शिकायत मिली उन्होंने तत्काल बाकी बचे ऑक्सीमीटर वापस कर दिये हैं। भाजपा विधायक ने इस प्रकरण में नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी को सभी ऑक्सीमीटर संबंधित कंपनी को तत्काल वापस करने को कहा है। विधायक ने यह भी कहा है कि ऐसे खराब ऑक्सीमीटर का भुगतान विधायक निधि से नहीं किया जाएगा।